घर से चोरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, भेजा जेल


👉  सात लाख की कीमत के आभूषण, मोबाइल व नकदी बरामद
👉  परिवार की गैरमौजूदगी में अंजाम दी थी घटना

कैराना। पुुुलिस ने घर के अंदर हुई चोरी की घटना का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए करीब सात लाख रुपये कीमत के सोने—चांदी के आभूषण, मोबाइल और नकदी बरामद की है। मामले में आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
        रविवार को सीओ अमरदीप कुमार मौर्य ने कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गत 22 सितंबर को नगर के मोहल्ला रेतावाला निवासी रईस अहमद ने तहरीर दी थी। बताया था कि वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। जब घर पहुंचा, तो अलमारी मे रखे सोने—चांदी के आभूषण, 1900 रुपये की नकदी, गैस सिलेंडर और मोबाइल चोरी कर लिया गया। मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए टीम को शीघ्र खुलासा किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम ने नवाब तालाब के निकट से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के पीली धातु के दो हार, दो कंगन, दो अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी बाली, एक लॉकेट, एक झुमकी, एक नथ, एक कलाईबंद, तीन माथे के टीके, दो हार, एक घड़ी, सफेद धातु के एक जोड़ी पाजेब, एक हथफूल, छह अंगूठी, एक घड़ी, लेडीज पर्स, 970 रुपये नकद व मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तस्लीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला छड़ियान कैराना व आशु उर्फ आस मोहममद पुत्र रहीस खान  निवासी मोहल्ला रेतावाला कैराना बताए। 
      सीओ ने बताया कि बरामद जेवर की कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
..................
Comments