जेल में मिले मोबाइल के मामले में आरोपी को कैराना से किया गिरफ्तार




पानीपत। जेल में मिले मोबाइल के मामले में सीआईए थ्री पुलिस टीम ने आरोपी महफूज उर्फ फौजी निवासी बुढाखेड़ा सहारनपुर यूपी को यूपी के कैराना गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 
     सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रविवार को आरोपी को सक्षम न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
      इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि अगस्त 2022 में पानीपत जिला जेल की उप अधीक्षक गीता रानी ने जेल में चैकिंग के दौरान मोबाइल फोन मिलने के मामले में थाना आद्यौगिक सेक्टर 29 में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने शिकायत में बताया था कि 4 अगस्त 2022 को बाद दोपहर 3 बजे उप सहायक अधीक्षक कृष्ण कुमार के नेत्रत्व में जेल गार्द द्वारा ब्लाक नंबर एक के बाहरी एरिया की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान एक कचौदा कंपनी का मोबाईल फोन बैटरी व सिम कार्ड सहित मिला। फोन पर आईएमईआई नंबर भी अंकित है। जेल उप अधीक्षक की शिकायत पर कारागार अधिनियम 42ए के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी। 
     इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने साइबर सेल के माध्यम से जानकारी जुटाकर उक्त मोबाइल से जिस मोबाईल नंबर पर बात की गई थी उनको शामिल जांच कर पूछताछ की गई तो सामने आया उक्त मोबाइल महफूज उर्फ फौजी निवासी बुढाखेड़ा सहारनपुर यूपी ने जेल में बंदी के दौरान प्रयोग किया है। आरोपी महफूज थाना किला पानीपत हरियाणा में वर्ष 2021 में दर्ज आईपीसी की धारा 363,366 के एक मामले में पानीपत जेल में बंद था। आरोपी उक्त मामले में  वर्ष 2022 में बेल पर जेल से बाहर आया था।
     इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम आरोपी महफूज उर्फ फौजी को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी। पुलिस टीम को शनिवार देर शाम कैराना में आरोपी महफूज के घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने आरोपी महफूज को कैराना यूपी से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने जेल में उक्त मोबाइल फोन प्रयोग करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी महफूज उर्फ फौजी को रविवार को सक्षम न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
      इंस्पेक्टर अंकित ने बताया की आरोपी महफूज उर्फ फौजी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में पानीपत के थाना आद्यौगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही थाना किला में आईपीसी की धारा 363,366 के तहत दर्ज मामले में आरोपी बेल जम्पर भी है।
..............