पालिका में स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

कैराना। नगर पालिका परिषद में स्वच्छता पखवाड़े के तहत बोर्ड सदस्यों एवं पालिका कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया। 
          शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में स्वच्छता पखवाड़े के तहत पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने बोर्ड सदस्यों एवं पालिका कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बताया कि हमें अपने घर, गली-मोहल्ले एवं चौराहो आदि को साफ रखने में योगदान देना चाहिए। अन्य लोगों को भी इस मिशन में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। यह सिर्फ सफाई कर्मी का ही नहीं बल्कि हर मनुष्य का अपना कर्तव्य है। 
         पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई गंदगी करता है, तो उसे रोकते हुए गंदगी से होने वाले दुष्परिणाम एवं साफ-सफाई से होने वाले लाभों से अवगत कराना चाहिए। इस दौरान पालिका बोर्ड के सभासदगण तथा स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम अंसारी, लेखाकार राकेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, निर्माण लिपिक इरशाद अली, जन्म-मृत्यु लिपिक जहांगीर सिद्दीकी सहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जल-कल लिपिक तासीम अली द्वारा किया गया। 
.............