शाइस्ता खान को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से किया गया सम्मानित

शामली। शिक्षक दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय लिलोन में कार्यरत सहायक अध्यापक शाइस्ता खान को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
      मंगलवार को शामली तहसील सभागार कक्ष में उत्कृष्ट शिक्षक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह व पूर्व विधायक तेजिंदर निर्वाल और अतिथि के रूप में डीएम शामली रविंद्र सिंह सहित मुख्य विकास अधिकारी, डीआईओएस और बीएसए शामली ने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शाइस्ता खान सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय लिलोन ब्लॉक शामली को भी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान के लिए सम्मानित किया गया।

                          प्रस्तुति नरेंद्र सिंह चौहान
Comments