संपूर्ण समाधान दिवस में तल्ख हुए डीएम के तेवर

- बीडीओ को जमकर लगाई फटकार, लेखपाल से भी स्पष्टीकरण के निर्देश
- डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- 43 शिकायतों में से मौके पर चार का हुआ निस्तारण

कैराना। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम रवींद्र सिंह के तेवर अलग ही नजर आए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिलने पर बीडीओ को जमकर फटकार लगाई और उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लेखपाल से भी स्पष्टीकरण मांगने के लिए निर्देशित किया।
    माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभाागार में डीएम शाामली रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। डीएम के समक्ष अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, नगर पालिका व पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। समाधान दिवस में कुल 43 शिकायती पत्रों में से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। 
    वहीं, डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर में पूर्व में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया। इसमें गांव कसेरवा में जलभराव की समस्या का निस्तारण सही तरीके से नहीं करने पर बीडीओ कैराना जितेंद्र कुमार मिश्र को जमकर फटकार लगाई। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि जब शिकायतों का धरातल पर निस्तारण नहीं किया जाता है, तभी संपूर्ण समाधान दिवस में बार-बार एक ही शिकायत आती हैं। उन्होंने बीडीओ की लापरवाही पर बीडीओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने कुछ फरियादियों से मोबाइल फोन पर वार्ता की, जिसमें पता चला कि शमशान घाट की भूमि को लेकर निस्तारण घुमा-फिराकर किया गया। ऐसे में डीएम ने एसडीएम को लेखपाल आदित्य से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। 
    डीएम रवींद्र सिंह ने आगे कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण होना चाहिए। संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल यादव, एसडीएम अपूर्वा शर्मा, तहसीलदार अर्जुन चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे।
----------------



Comments