संस्कृत सरल भाषा के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ


कैराना(शामली)। मदर इण्डिया मॉडर्न जूनियर हाईस्कूल में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा आयोजित गृहे-गृहे संस्कृत योजना के अन्तर्गत संचालित संस्कृत सरल भाषा के 10 दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। उपस्थित वक्ताओं ने संस्कृत भाषा को लेकर विस्तार से चर्चा की। 
      बृहस्पतिवार को ऑनलाइन माध्यम से संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव के द्वारा ओनलाईन माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम की रुप रेखा बताई गई। संस्थान से चयनित ज्योतिष प्रशिक्षक आचार्य अशवनी शर्मा ने ओनलाइन माध्यम से कहा कि सभी शिक्षकगण इस पुनीत कार्य में अपनी ज्ञान रुपी आहुति देकर पुण्य के भागी बनें। 
     जनपद में गृहे-गृहे संस्कृत कार्यक्रम की प्रशिक्षका खुशी शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल संस्कृत भाषा को घर घर पहुंचाना है। संस्कृति का आधार ही केवल संस्कृत है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 30 छात्र एवं छात्राओं को खेल खेल में संस्कृत बोलना और समझना सिखाया जायेगा। 
     प्रशिक्षण उपरांत बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जायेगा। सभी छात्रों को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।स्कूल की प्रधानाचार्य दर्शना देवी ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि देव भाषा के प्रसार के लिए सहयोगी बनेंगे।    प्रशिक्षका को स्कूल प्रबंधन कमेटी का पूर्ण सहयोग मिलेगा। संस्कृत भाषा को सीखना सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों मे संस्कृत भाषा के प्रति अनूकूल जिज्ञासा अंकुरित होगी। खेल खेल में भाषा को सीखना अनूठा संगम है। 
     कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंधक सुनील धीमान, प्रधानाचार्य दर्शना देवी,प्रशिक्षका खुशी शर्मा, पल्क शर्मा,रिया गुजराल, प्रिया शर्मा आदि शिक्षिकाओं ने अपने विचार रखे।
...................