मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत छात्राओं व महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन




👉 पथिक महाविद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत छात्राओं में हीमोग्लोबिन की जांच कर आयरन और कैल्शियम की टेबलेट का वितरण
👉 पथिक छात्राओं व महिलाओं को माहवारी के समय स्वास्थ्य,पोषण एवं एवम साफ सफाई का ध्यान रखने संबंधी परामर्श सत्र एवं सेनेटरी नेपकिन वितरण का कार्यक्रम
 कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा महाविद्यालय की आईक्यूएसी,महिला प्रकोष्ठ व रेंजर्स प्रकोष्ठ के सहयोग से मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्थानीय महिलाओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं के साथ साथ स्थानीय महिलाओं ने भी प्रतिभागिता की। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कैराना के सहयोग से किया गया।
       बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य परीक्षण टीम में सीएचसी कैराना से चिकित्साधिकारी डॉ मीनाक्षी धीमान व डॉ रितु एवं उनके सहयोगी प्रदीप कुमार ऑप्टोमेट्रिस्ट, सुश्री फौजिया लैब टेक्नीशियन व सुमित फार्मासिस्ट रहे। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में छात्राओं व महिलाओं की आंखों,हिमोग्लोबिन की जांच की गई तथा उनको आयरन व कैल्शियम की गोलियां वितरित की गई।
       डॉ मीनाक्षी धीमान तथा डॉ रितु द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के विषय में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने छात्राओं को माहवारी के समय खान पान एवम स्वच्छता के विषय में बरती जाने वाली विशेष सावधानियां के विषय में जागरूक किया। छात्राओं ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को डॉ मीनाक्षी एवं डॉ रीतू से साझा किया तथा अपनी समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में छात्राओं एवं महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए।
      कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ डॉली, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ रीनू प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, डॉ नीतू त्यागी प्रभारी रेंजर्स तथा डॉ आंचल यादव सदस्य महिला प्रकोष्ठ का सहयोग प्राप्त रहा। एनएसएस प्रथम इकाई के स्वयं सेवियों सूरज शर्मा, अन्नु, रूमा, खुशी, आयशा, काजल,अंजली व महाविद्यालय की पुरातन छात्राएं खुशी वर्मा, अमीषा एवं महाविद्यालय के कर्मचारी पप्पन का इस शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
...................