कैराना (शामली)। कस्बे के प्राचीन सिद्ध पीठ बाबा
गत 30 सितंबर दिन शनिवार को विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राधा अष्टमी महोत्सव कैराना कस्बे में बडी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें जुगल किशोरी का भव्य अलौकिक दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। पंडित सत्संगी नोटियाल द्वारा पूजा-अर्चना के उपरान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मंच का संचालन प्रसिद्ध भजन गायक गुलशन खन्ना कांधला के द्वारा किया गया। इस दौरान सभी भक्तो पर फूल एवं इत्र वर्षा की गई।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजन रस प्रवाहक मनोज शर्मा तथा ब्रज रास रसिका श्री पारस माधवी लाडला श्री धाम वृंदावन के द्वारा सुन्दर भजनों की प्रस्तुति की गई l कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया l
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी के निर्देश पर सफाई लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई और कली-चुने की व्यवस्था कराई गई l इस दौरान शांति एवं सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली कैराना प्रभारी वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व मे भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज वर्मा, निपुण गर्ग, राहुल वर्मा, रवि नामदेव, विकास वर्मा, रोहित कश्यप, राकेश गर्ग, सोनू चौधरी, अतुल गर्ग, आशु गर्ग, आर्यन, श्याम कुछल, ऋतिक गर्ग, पायल, अंजली, मंजू , ममता, रेखा, अंजू , शालिनी, अनुराधा, अंकुर वर्मा, पारस वर्मा, तरुण मित्तल एडवोकेट, अभिषेक गोयल, जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, संजू वर्मा व समाज सेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
.........................