पालिका द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत चलाया गया विशेष महासफाई अभियान
👉 उप जिलाधिकारी कैराना व अधिशासी अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ ही श्रमदान कर किया विशेष महासफाई अभियान का शुभारंभ
कैराना। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से कस्बे के समस्त 28 वार्डों के गली-मोहल्ले, चौराहो, सार्वजनिक स्थानो, विद्यालयो एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष अ​भियान चलाकर एक तारीख एक घंटा श्रमदान किया गया।
         रविवार को नगर पालिका परिषद कैराना के तत्वावधान में इंडियन स्वच्छता लीग एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा 154 घंटे का नॉन स्टॉप स्वच्छता महासफाई अभियान का शुभारंभ उप जिलाधिकारी कैराना स्प्निल कुमार यादव एवं अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रातः 10:00 बजे मोहल्ला आलकलां वार्ड संख्या 6 शामली रोड स्थित जाकिर वाचनालय जाकिर लाइब्रेरी के निकट वंडर पार्क में स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही श्रमदान किया गया। 
       नगर के समस्त 28 वार्डो के सार्वजनिक स्थानो, चौराहो व बाजार आदि स्थानो में नुक्कड़ सभा के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर 82 कार्यक्रम आयोजित कर नगरवासियो व व्यापारियों को जागरूक किया गया।साथ ही कहा स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे। तथा  विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर कूडा-करकट उठाया गया। 
      👉  वही, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु पालिका के सभासदों के साथ-साथ नगर की जनता का आभार व्यक्त किया है।
         इस दौरान पालिका बोर्ड के सभासदगण तथा स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मो.असलम अंसारी, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, लेखाकार राकेश कुमार, जल-कल लिपिक तासीम अली, कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, निर्माण लिपिक इरशाद अली, गृह कर लिपिक इनाम हसन, योजना लिपिक रविकांत, अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार, जन्म-मृत्यु लिपिक जहागीर सिद्दीकी, सफाई नायक अबसार अहमद, राजकुमार, दीपक कुमार व शाहिद हसन सहित पालिककर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
.............