वनवासी हुए राम-लक्ष्मण और सीता


कैराना कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला भवन मे श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है। जिसमें श्री रामलीला महोत्सव का 9वे दिन की लीला का शुभारंभ मास्टर अमित कुमार सेन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
       सोमवार की रात्रि मे प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि महाराज दशरथ अपने मंत्री सुमंत सेना और प्रजावासियों के साथ अपने दरबार में बैठे रहते हैं और अपनी सेना से विचार करते हैं कि अब मेरा शरीर बुढ़ापे की ओर जा रहा है इसलिए अब मैं यह चाहता हूं कि अयोध्या का राजा श्री राम को बनाया जाए जिस पर सब बेहद प्रसन्न होते हैं और वह अपने मंत्री सुमंत को आज्ञा देते हैं कि अयोध्या में श्रीराम की राज तिलक की तैयारी की जाए और पूरी अयोध्या को सजाया जाए जिस पर अयोध्या को सजाने की तैयारी हो जाती है।
           उधर, राजा दशरथ की रानी केकई की दासी मंथरा कैकई के महल में जाती है और सारा वृत्तांत कैकई को बताती है जिस पर पहले तो वह बहुत प्रश्न्न होती है और मंथरा को बताती है कि राम ऐसे नहीं है लेकिन जब वह नहीं मानती है तो मंथरा उसकी बुद्धि फेर देती है जिस पर केकई उससे ऐसा उपाय पूछता है कि जिस राम की जगह भरत को वनवास हो जाए तो मंथरा याद दिलाती है कि एक बार तुमने युद्ध के दौरान राजा दशरथ की मदद की थी जिस पर राजा ने आपको दो वरदान मांगने के लिए कहा था तो आज वह दोनों वरदान मांगने का समय आ गया है जिसमें आप एक में भरत को राजतिलक और दूसरे में राम को वनवास का वरदान मांग लो जिससे केकई अपने महल को को कोप भवन बना देती है जब महाराज दशरथ केकई के महल में आते हैं तो वह महल को कोप भवन बनाने का कारण पूछते हैं तो केकई उन्हें अपने वरदान याद दिलाती है और भरत को राजतिलक और राम को वनवास का वरदान मांगती है जिससे राजा दशरथ बेहद परेशान होते हैं और अपने मंत्री सुमंत को परजवासियो के साथ राम के साथ जाने के लिए कहते हैं।
        वही, जब इस बात का पता सीता और लक्ष्मण जी को लगता है तो वह भी राम के साथ वनों की ओर का मन कर जाते हैं।
         श्री रामलीला मंचन में राम का अभिनय सतीश प्रजापत, लक्ष्मण का राकेश प्रजापत, सीता का शिवम गोयल, दशरथ का अनुज, सुमंत का नवीन शर्मा, मुनादी का विरेंद्र वशिष्ठ और अरविन्द मित्तल, दरबारी का आशुतोष सिंघल, रजत गर्ग व विनय कश्यप, मंथरा का रिशिपाल शेरवाल और वशिष्ठ का अभिनय प्रमोद गोयल ने किया l
      इस दौरान श्री रामलीला कमेटी करने के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट व महासचिव आलोक गर्ग, डॉक्टर रामकुमार गुप्ता, संजू वर्मा, राकेश सिंघल, सुशील सिंघल, पंकज, पवन जैन, निक्की शर्मा, राजेश कश्यप, डिंपल अग्रवाल, अमित कुमार, अभिषेक गोयल व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे l
...............