उत्साह से निकाला काल जुलूस, दिखा सौहार्द


कैराना (शामली)। दशकों से चली आ रही परंपरा के अनुसार नगर में काल जुलूस उत्साह के साथ निकाला गया। इस दौरान हिन्दू—मुस्लिम लोगों ने सौहार्द की मिसाल पेश की। सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स तैनात रहा।
        सोमवार को श्रीरामलीला कमेटी कैराना की ओर से नगर में काल का जुलूस निकाला गया। कमेटी के पदाधिकारियों ने कटेहरा धर्मशाला में काल का अभिनय करने वाले व्यक्ति को कालिख लगाई, जिसके बाद उसकी पीठ व पैरों में घुंघरू बांधे गए। कटेहरा धर्मशाला से काल निकलकर सीधे देवी मंदिर तालाब स्थित काली माता के मंदिर में पहुंचा। जहां पर उसने पूजा—अर्चना की। इसके बद काल जूलूस चौक बाजार, पुराना बाजार, सर्राफा बाजार, निर्मल चौराहा, शीतला माता, आलदरम्यान, निर्मल चौराहा, पट्टोवाला, मोहल्ला गुंबद व कलस्यान चौपाल की बराबर से होकर पानीपत—खटीमा राजमार्ग पर पहुंचा। बाद में कटेहरा धर्मशाला में संपन्न हुआ। जुलूस मे हिन्दू—मुस्लिम दोनों समुदाय के युवाओं ने काल जुलूस का आनंद लिया। काल युवाओं के पीछे लकड़ी की तलवार लेकर दौड़ा रहा था। 
         इस दौरान अनेकों युवाओं को लकड़ी की तलवार भी मारी गई। सुरक्षा को लेकर पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।
.......................