मेडम के ट्रैक्टर चलाने से बालिकाओ को मिली प्रेरणा

कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे अध्यापको और बच्चों ने मिलकर किचन गार्डन तैयार किया गया और रबी की फसलो मे पालक , चना, मैथी, सरसों, मूली, शलजम, गाजर, धनिया सिंगरा आदि सब्जियों के बीज बोये । किचन गार्डन तैयार होने मे विलम्ब का कारण समय पर ट्रैक्टर का न मिलना रहा। बदलूगढ़  मे किसी के पास भी ट्रैक्टर नही है। 
      बुधवार को एक अभिभावक नवाब अली का कैराना से ट्रैक्टर मंगाकर किचन गार्डन तैयार किया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने ट्रैक्टर चलाकर विद्यालय मे पढ़ने वाली बालिकाओ को प्रेरित कर मिशन शक्ति का सन्देश दिया और बालिकाओ को समझाया की मेहनत और लग्न से सब सम्भव है। अपनी मेडम को ट्रैक्टर चलाते देख कर बच्चों मे पूरा उत्साह और जोश था। किचन गार्डन मे उगाई जाने वाली सब्जियाँ मिड डे मिल मे बच्चों के पोषण मे बेहतरीन इजाफा करती है। पूरी सर्दियो मे बच्चे इस सब्जियों का स्वाद चखते रहेंगे।
.......................