कैराना। विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना में परिषदीय विद्यालय की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे ए.आर.पी. इकबाल अहमद सैफी, संजय देशवाल व ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह, विक्रम सिंह व गजानंद ए.आर.पी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर के स्टार के 50 मीटर दौड़ में साहब शेखूपुरा, 100 मीटर दौड़ में आवेश बराला, 200 मीटर दौड़ में नीरज ऐरटी, 400 मीटर दौड़ में कार्तिक हिंगोखेड़ी तथा बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में परी जगनपुर, 100 मीटर दौड़ में साक्षी मुंडेकल नंबर 1, 200 मीटर दौड़ में आकांक्षा मवी, 400 मीटर दौड़ में नाजरीन मवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सन्नी ऐरटी, 200 मीटर दौड़ में वसीम कुर्बान, 400 मीटर दौड़ में कृष्ण टिटौली, 600 मीटर दौड़ में सन्नी ऐरटी तथा बालिका वर्ग में 100 मी पवनी जगननपुर, 200 मी वंशिका बीनड़ा, 400 मी स्वाति सहपत व 600 मी अंशिका कसेरवा कलांं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हिंगोखेड़ी बालिका वर्ग में पंजीठ तथा खो-खो में बालक और बालिका दोनों वर्ग में मवी उच्च प्राथमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बालक बालिकाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल व खंड शिक्षा अधिकारी करण कुमारी सचिन रानी तथा विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा ट्रॉफी मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए व्यायाम शिक्षक अमित कुमार, दुर्गेश कुमार गोयल व उनकी पूरी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। रंगोली टीम में श्रीमती रश्मि वर्मा ,साक्षी, ललिता, रीति राशि आदि को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
.................