मदरसों में शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग


कैराना। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मदरसों में शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
   शुक्रवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन पत्र सौंपा है। बताया गया कि उप्र के मुजफ्फरनगर में एक विशेष समुदाय को निशाना बनाते हुए शिक्षा विभाग द्वारा मदरसों को नोटिस जारी किए गए, जो गैर कानूनी है। जबकि शिक्षा विभाग सहित अन्य को मदरसों के मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। केवल अल्पसंख्यक विभाग ही ऐसा कर सकता है। उन्होंने शिक्षा के राजनीतिकरण पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान मुरसलीन, वसीक, राशिद, शहजाद मालिक एडवोकेट, शमशीर खान, महताब एडवोकेट, परवेज जंग एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
...............