ना नागरिकता के लिए,
ना अधिकार के लिए,
एक वोट हमें डालना है,
अपने भारत देश के विकास के लिए
हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। वोट करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्की हमारी जिम्मेदारी है। मतदान एक ऐसी शक्ति है जिसका द्वारा हम सही और योग्य व्यक्ति का चुनाव कर देश के विकास में भागीदार हो सकते हैं। हमारा देश तरक्की तभी करेगा जब हर मतदाता मतदान करेगा।
जागो जागो हे मतदाता,
तुम भारत के भाग्य विधाता,
चाहे नर हो या नारी,
मतदान है सबकी जिम्मेदारी,
नहीं करेंगे यदि मतदान,
होगा बहुत बड़ा नुक्सान,
हम मतदाता जिम्मेदार डाले वोट सभी नर- नारी। स्वीप डिस्ट्रिक्ट आइकॉन युवा मतदाता जागरूकता रोट्रेक्टर सुष्मिता,
अध्यक्ष रोटरेक्ट क्लब शामली
विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना ।