पथिक एनएसएस स्वयंसेवियों ने पोस्टर के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश


 👉 स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व में स्वच्छता विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई। 
      सोमवार को अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार जी ने छात्र-छात्राओं को एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया साथ ही महाविद्यालय परिसर,अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखने की प्रेरणा प्रदान की।
      डॉ नीतू त्यागी-असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी ने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा उन्हें बाजार जाते समय कपड़े का थैला प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
           डॉ रीनू-असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी ने छात्र-छात्राओं को सूखे और गीले कचरे का निस्तारण करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा गीले कचरे से कंपोस्ट बनाने के टिप्स भी साझा किए। डॉ आंचल यादव,असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र ने छात्र-छात्राओं को मृदा,जल संरक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
         स्वच्छता विषयक पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नीतू त्यागी, डॉ रीनू, डॉ आंचल यादव रही। पोस्टर प्रतियोगिता में सूरज शर्मा व मो. खालिद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयशा शफीक और सानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशीष और मो रिजवान मंसूरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को  प्राचार्य और प्राध्यापकों द्वारा बधाई एवं शुभाशीष प्रदान किया गया।
.....................

Comments