मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन
कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद की ओर से मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई।
       बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान पहुंचे, जिनका फूल-मालाएं डालकर और बुकें भेंट कर स्वागत किया गया।
      इस अवसर पर अनुज चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार बगैर किसी भेदभाव आयुष्मान सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दे रही है। इसके पश्चात उनके द्वारा कलश यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह यात्रा कलश में नगर के प्रत्येक 28 वार्डों की मिट्टी लेकर चौक बाजार व मुख्य मार्ग से होते हुए शामली जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुई। इस दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, पालिकाकर्मी एवं सभासदगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
................

Comments