👉 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में हुए स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
👉 अधिकारियों और नागरिकों ने भी किया श्रमदान
👉 अधिकारियों और नागरिकों ने भी किया श्रमदान
कैराना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिलेभर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों ने श्रमदान किया। वहीं, छात्र-छात्राओं ने चित्रकलां के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में तहसील व ब्लॉक स्तर के अलावा प्राथमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधन तथा अध्यापकों ने अपना योगदान दिया। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने चित्रकलां एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया तथा स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त विद्यालयों द्वारा सम्मिलित रूप से भाग लिया गया।
वहीं, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों द्वारा श्रमदान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला जज सीमा वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जाएगा। हमारा मकसद शहर और गांव को साफ और स्वच्छ रखना है, जिससे बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।
.......................