कैराना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नगर पालिका परिषद कैराना सहित सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों द्वारा हर्षोल्ला से मनाई गई।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में मनाई गई। पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी सहित सभासदगण व स्टाफ ने माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों से स्वच्छता की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ रहेंगे स्वस्थ रहेंगे। कार्यक्रम का कुशल संचालन तासीम अली-जलकल लिपिक द्वारा किया गया। इस दौरान राकेश कुमार-अकाउंटेंट, जैगम हुसैन-कार्यालय अधीक्षक, रविंद्र कुमार-सफाई लिपिक, विपुल पंवार-अधिष्ठान लिपिक, इरशाद अली- निर्माण लिपिक, इनाम हसन-गृह कर लिपिक, रवि कांत-योजना लिपिक, जहांगीर सिद्दीकी-जन्म मृत्यु लिपिक, राजकुमार, दीपक कुमार, शाहिद हसन तथा अबसार अहमद-सफाई नायक व स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे।
उक्त के अलावा कोतवाली परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ध्वजारोहण किया। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
---------------------