कैराना। विभागीय निर्देशानुसार नवरात्रे शुरू होने से एक दिन पहले मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के बच्चों और स्टाफ ने बालिकाओ और महिलाओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई।
पश्चात विद्यालय मे बालिकाओ को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा महिलाओ की सुरक्षा और सहायता के लिए जारी सभी हेल्प लाईन नम्बरो की जानकारी दी गयी।
शनिवार को इस दौरान सभी हेल्प लाईन नम्बर बच्चों को लिखवाये गये और जरूरत पड़ने पर उनके उपयोग के विषय मे समझाया गया। बच्चों ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के पोस्टर भी बनाये। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को समझाया की जानकारी और जागरूकता ही शक्ति है।
................