👉 निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
कैराना (शामली)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देसानुसार एवं जनपद न्यायाधीश शामली अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली न्यायाधीश अनिल कुमार XIII के कुशल निर्देशन में तहसील सभागार कैराना में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसके पश्चात मंचसीन अधिकारियों को पुष्प गुच्छ प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान दिनाकित 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड प्रदान की गई।
उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट योग्यता रखने वाले अधिकारी को सजीव पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा सभी छात्र-छात्राओ सहित अन्य लोगो का अभिवादन किया गया तथा अपने घर व आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम मुमताज अली, अपर जिला अधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायलय, शिक्षक, अभिभावक एवं निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र तथा छात्राए मौजूद रहे।
वही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली सचिव श्रीमती सीमा वर्मा द्वारा सभी पदाधिकारियों एवम छात्र छात्रा को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
....................