कैराना। पुलिस ने ग्राम मौहम्मदपुर राई में टयूबवैल से हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है।
ज्ञात हो कि गत दिवस रात्रि मे मौहम्मद सालिम पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम मौहम्मदपुर राई थाना कैराना की टयूबवैल से अज्ञात चोरों द्वारा खाद्य, बीज व कृषि यंत्र की चोरी कर ली गयी थी। घटना के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी की घटनाओं का अनावरण एवं चोरी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा टयूबवैल चोरी की घटना में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में दोनों चोरों ने अपने नाम-पते तासिम उर्फ रुला पुत्र जहांगीर व इसराइल पुत्र रशीद उर्फ कल्ला निवासीगण ग्राम काकौर थाना कैराना बताये है। पुलिस ने दोनों चोरों का चालान संबंधित धाराओं में कर उन्हें जेल रवाना कर दिया है।
........................