पिंजरे में ‘कैद’ हुए आतंकी बंदर, मिलेगी निजात

कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा टीम लगाकर बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। पहले दिन तीन दर्जन से अधिक बंदर पिंजरे में पकड़ लिए गए।
   नगर में बंदरों का आतंक चरम पर पहुंच रहा था। आए दिन किसी न किसी व्यक्ति अथवा बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे थे, जबकि घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट ने डीएम से बंदरों को पकड़वाने की मांग की थी, जिसके बाद नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से टीम को बुलाया गया।                       
        उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को शफीक अहमद के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने नगर के मोहल्ला पीपलोताला, पट्टोवाला व शंकर सोदियान आदि मोहल्लो में बंदर पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान मूंगफली व केले आदि का लालच देकर पिंजरे में तीन दर्जन से अधिक बंदरों को पकड़ लिया गया, जिन्हें बाहरी जंगलों में छुड़वाया जाएगा। वही, बंदर पकड़े जाने से लोगों को राहत मिलेगी।