सड़क हादसे में व्यापारी समेत दो की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

👉 ऊंचागांव बिजली घर के निकट हुआ हादसा
👉 रविवार को शोक में नहीं हुआ श्री रामलीला का मंचन

कैराना। सड़क हादसे में व्यापारी व किशोर की मौत होने से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही, शोक में रविवार की रात्रि मेें श्री रामलीला का मंचन नही हुआ।
          नगर के मोहल्ला गुंबद निवासी शुभम सिंघल (26) जोड़वा कुआं बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान करता था। उसकी दुकान पर कस्बे के मोहल्ला अफगानान घोसाचुंगी निवासी सागर उर्फ शुभम (17) नौकरी करता था। शनिवार की रात करीब 12 बजे शुभम अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर नौकर के साथ में कांधला में श्रीरामलीला व मेला देखने के बाद वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि जब वह ऊंचागांव बिजलीघर के निकट सामने चल रहे बाइकनुमा रेहड़े से बुलेट की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि बाइक सवार व्यापारी व उसका नौकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से उपचार हेतु कांधला के सीएचसी में ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया। मुजफ्फरनगर हॉस्पिटल में सागर को मृत घोषित कर दिया गया और शुभम को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। यहां भी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर हरियाणा के रोहतक पीजीआई में भेजा गया।
           वहीं, हादसे में रेहड़े में सवार महराब (25), जावेद (27) व आजम (24) निवासीगण गांव जहानपुरा तथा उनका रिश्तेदार अकरम (19) निवासी गांव गढ़ीबेसक जनपद पानीपत हरियाणा भी घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, रोहतक में भर्ती कराए गए शुभम ने भी दोपहर करीब तीन बजे दम तोड़ दिया। हादसे में मृत सागर के शव को परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के अपने साथ ले गए। जबकि रोहतक से व्यापारी शुभम का शव  कैराना पहुंचने के पश्चात सायं के समय यमुना नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। हादसे से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। व्यापारी शुभम अविवाहित बताया गया है। 
     उधर, कस्बे में चल रही श्रीगौऊशाला भवन में श्री रामलीला का शोक के चलते मंचन नहीं हुआ।
.....................