कैराना। पुलिस ने गाडी ड्राइवर द्वारा चोरी किये गये 3 लाख 10 हजार रूपयो में से 2 लाख रुपये रकम ड्राइवर के घर से बरामद किये है। जबकि आरोपी ड्राइवर पुलिस गिरफ्त से बाहर बना हुआ है।
ज्ञात रहे कि गत 15 नवंबर को खालिद पुत्र नसीम निवासी अतरासी कलांं थाना रजलपुर जनपद अमरोहा की गाड़ी नंबर यूपी 23 टी 7660 के ड्राईवर जावेद पुत्र आलमजीर निवासी पंजीठ थाना कैराना जनपद शामली, क्लीनर एहसान के साथ तरावडी मंडी जनपद करनाल हरियाणा से धान की बिक्री से प्राप्त 3 लाख 10 हजार रूपये लेकर अमरोहा अतरासी के लिए चला। रास्ते मे अपने पंजीठ स्थित घर पर चाय पीकर अमरोहा के लिए चल दिये। रास्ते में हापुड़ रोड पर क्लीनर एहसान को गाड़ी में सोता छोडकर जावेद उपरोक्त धान की बिक्री से प्राप्त 3 लाख 10 रूपये लेकर भाग गया।
वाहन स्वामी खालिद उपरोक्त द्वारा गाडी मे लगे जीपीएस के माध्यम से जानकारी कर हापुड़ रोड पर खडी गाडी में क्लीनर एहसान सोता हुआ पाया गया। वाहन स्वामी खालिद उपरोक्त द्वारा थाना कैराना पर ड्राईवर जावेद को नामजद करते हुए लिखित तहरीर दाखिल की गयी। कोतवाली कैराना पुलिस ने दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी थी।
पुलिस के अनुसार बुधवार को कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी जावेद उपरोक्त के घर से 2 लाख रुपयों को बरामद किये है। जबकि आरोपी जावेद उपरोक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
.......................