👉 आरोपी के कब्जे से नकदी भी बरामद
👉 पति जेल में काट रहा दस साल की सजा
👉 पति जेल में काट रहा दस साल की सजा
कैराना। जेल में बंद सजायाफ्ता हिस्ट्रीशीटर कुख्यात बदमाश फुरकान की पत्नी को अवैध स्मैक का धंधा करने में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दस ग्राम स्मैक व स्मैक बिक्री से प्राप्त नकदी बरामद की गई है। उसका पति डोडापोस्त तस्करी के मामले में जेल में दस साल की सजा काट रहा है।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला आर्यपुरी बिजलीघर के सामने मकान में कुख्यात बदमाश फुरकान की पत्नी अवैध स्मैक की बिक्री का धंधा चला रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने बदमाश की पत्नी रेशमा को दस ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से स्मैक की बिक्री से प्राप्त की गई 21220 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि आरोपी महिला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया गया है।
———