कैराना। न्यायालय ने दो अलग-अलग मामलों में 2 अभियुक्तों को सुनाई कारावास की सजा एवं अर्थदंड से दंडित भी किया गया।
केस नंबर..1 वर्ष 2023 में अभियुक्त जाबिर पुत्र जिन्दा निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना के विरूद्ध मु0अ0सं0 407/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनिमय में कोतवाली कैराना पर पंजीकृत किया गया था।
शुक्रवार को कैराना स्थित न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को धारा 4/25 आयुध अधिनियम में 05 माह का कारावास व 2 हजार रुपये अर्थदण्ड, अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया।
केस नंबर... 2 वर्ष 2019 में अभियुक्त उमर पुत्र इलियास निवासी ग्राम रामड़ा थाना कैराना के विरूद्ध मु0अ0सं0 344/2023 धारा 4/25 आयुध अधिनिमय में कोतवाली कैराना पर पंजीकृत किया गया था।
शुक्रवार को कैराना स्थित न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को धारा 4/25 आयुध अधिनियम में 05 माह का कारावास व 2 हजार रुपये अर्थदण्ड, अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा का प्रावधान किया गया।
...........