👉 डॉग स्क्वायड के साथ चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में एएसपी ने डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को दिशा—निर्देश दिए गए। वहीं, संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।
शनिवार को एएसपी ओपी सिंह ने कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही, एएसपी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली गई और उनसे पूछताछ की गई। एएसपी ने न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वें पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा न्यायालय परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की नियमित चेकिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना भी मौजूद रहे।
.............