एसडीएम ने शिविर में पहुंच कर की कावंड़ियों की सेवा

कैराना (शामली)। एसडीएम कैराना ने कांवड़ शिविर में पहुंच कर कांवड़ियों की सेवा की।
        बुधवार की देर शाम उप जिलाधिकारी कैराना निधि भारद्वाज ने नगर के शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में चल रहे कांवड़ सेवा शिविर में अचानक पहुंचकर कावड़ियों की सेवा अपने हाथों से प्रसाद भोजन ओर दूध जलेबी ग्रहण कराया। तथा साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें चाक चौबंद शिविर की व्यवस्था मिली। कांवड़ सेवा शिविर में बम-बम भोले के जयकारों के साथ-साथ शामली प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन के जिंदाबाद के जयकारों की गूंज रही। इस अवसर पर एसडीएम कैराना के साथ तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
******************************************
Comments