एसडीएम ने शिविर में पहुंच कर की कावंड़ियों की सेवा
• IQBAL HASAN
कैराना (शामली)। एसडीएम कैराना ने कांवड़ शिविर में पहुंच कर कांवड़ियों की सेवा की।
बुधवार की देर शाम उप जिलाधिकारी कैराना निधि भारद्वाज ने नगर के शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में चल रहे कांवड़ सेवा शिविर में अचानक पहुंचकर कावड़ियों की सेवा अपने हाथों से प्रसाद भोजन ओर दूध जलेबी ग्रहण कराया। तथा साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें चाक चौबंद शिविर की व्यवस्था मिली। कांवड़ सेवा शिविर में बम-बम भोले के जयकारों के साथ-साथ शामली प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन के जिंदाबाद के जयकारों की गूंज रही। इस अवसर पर एसडीएम कैराना के साथ तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
यह एक ऑफिसियल न्यूज़ अपडेट वेबसाइट है। इसके साथ ही हमारा साप्ताहिक राष्ट्रीय जंग टाइम्स समाचार-पत्र भी प्रकाशित होता है। यदि आपके शहर या आपके क्षेत्र से संबंधित कोई भी समस्या या कोई खबर हो या आपके लेख हों तो साइट पर दिए गए नंबर पर हमसे सम्पर्क करें। आपकी खबर या आपके लेख को प्रमुखता के साथ अखबार और साइट में प्रकाशित किया जाएगा। धन्यवाद।
सम्पादक : मोहम्मद इक़बाल हसन