पालिका में स्वच्छता जन जागृति दिवस का हुआ आयोजन
कैराना। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की सक्रियता कराने के उद्देश्य से स्वच्छता जन जागृति दिवस का आयोजन पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया।
        बुधवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की सक्रियता कराने के उद्देश्य से स्वच्छता जन जागृति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोत्साहन समिति के सदस्यों को नगर को स्वच्छ बनाने हेतु नागरवासियों को जागरूक कर नगर को साफ सुथरा बनाएं जाने की अपील की गई।
      कार्यक्रम के दौरान समिति को मिली कर्मचारियों की टीम को टी-शर्ट व कैप आदि वितरित की गई। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी, सभासद मोहम्मद फुरकान, बलवान, इंतजार अहमद, वसीम अहमद, शाहिद हसन, आरिफ अंसारी व फिरोज खान सहित आदि सभासदगण तथा चांद खान परियोजना विश्लेषक, मोहम्मद असलम लिपिक स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम, रविंद्र कुमार सफाई लिपिक व सफाई नायको सहित पालिकाकर्मी मौजूद रहे।
..................
Comments