कैराना। बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अध्यक्ष और महासचिव पद पर दो—दो प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने से कांटे का मुकाबला होने की संभावना है। हालांकि, सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है।
शनिवार को बार भवन में एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह, सदस्य प्रदीप कुमार जैन, रियासत अली, करतार सिंह व शगुन मित्तल की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अध्यक्ष पद पर ब्रह्म सिंह व रामकुमार वशिष्ठ ने नामाकंन पत्र खरीद किए। जबकि महासचिव पद पर नसीम अहमद व राजकुमार चौहान ने नामाकंन पत्र खरीदे हैं। इनके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नकली सिंह व राधेश्याम, सहसचिव प्रशासनिक पद पर रिजवान अली, शफकत खान व विनय चौहान, सहसचिव पुस्तकालय पद पर सूरज सिंह, वरिष्ठ सदस्य पद पर तारिक रजा तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर विकास कुमार द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र भी जमा करा दिए गए हैं।
वहीं, अध्यक्ष व महासचिव पद पर दो—दो प्रत्याशियों के नामांकन जमा होने के चलते उनके बीच चुनाव में सीधे मुकाबले का अनुमान है, क्योंकि यदि अंतिम दिन किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन जमा नहीं किया, तो दोनों पदों पर प्रत्याशी आमने—सामने होंगे। बताया जाता है कि सोमवार को अंतिम दिन प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक भी नामाकंन पत्रों की बिक्री एवं जमा कराए जाएंगे। इसके बाद 19 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रस्तुत नामांकन पत्रों की जांच व आपत्ति दर्ज होगी। इसी दिन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 21 दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
.........................