प्रदेश में कानून का राज, गुंडागर्दी की छूट नहीं'


👉 विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे राज्य मंत्री
👉 बोले, 2047 तक भारत बनेगा विकसित देश

कैराना। राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी की किसी को छूट नहीं है। हर तरफ कानून का राज है और आमजन को सुरक्षित वातावरण मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2047 तक हमारा देश विकसित देश बनेगा।
        रविवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी और झाड़खेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी पहुंचे, जिनका विभिन्न विभागों के अधिकारियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाएं डालकर एवं बुकें भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य 2047 तक देश को विकसित देश बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि विकसित देश के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त, गरीब मुक्त, मान—सम्मान और स्वाभिमान सभी को मिले। गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। सरकार की ओर से गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, दुर्घटना बीमा, आवास आदि योजनाओं का बिना भेदभाव सभी वर्गों के लोगों को लाभ दिया जा रहा है। सरकार चाहती है कि अंतिम पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सरकार द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में लाभार्थी तक धनराशि आने में बंदरबांट होती थी, लेकिन सरकार ने डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी है। भ्रष्टाचार नहीं है। 
      उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में स्वच्छता, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े काम किए गए हैं। विद्यालयों में कायाकल्प हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सबसे उत्तम प्रदेश है, जिसमें किसी को गुंडागर्दी की छूट नहीं है। योगी सरकार में आमजन को सुरक्षित वातावरण दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी ने कहा कि पूर्व की सरकार और भाजपा सरकार में जमीन—आसमान का अंतर है। पहले लाभार्थियों को अपने काम के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन भाजपा सरकार के कारिंदे आमजन के द्वार तक पहुंच रहे हैं कि कोई समस्या तो नहीं है। योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
            सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम कर रही है। लाभार्थियों को जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। इससे पूर्व बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। वहीं, राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यान विभाग, अल्पसंख्यक विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। इसके अलावा राज्यमंत्री की मौजूदगी में लोगों को ड्रोन कैमरे के माध्यम से फसलों में स्प्रे के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर एसडीएम स्वप्निल यादव, कार्यक्रम संयोजक दामोदर सैनी, एसीएमओ डॉ. जाहिद अली त्यागी, चिकित्साधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, कृषि विभाग से रोहित, जगदीश, आजाद कश्यप आदि मौजूद रहे।
..........................