आर्यपुरी में विरोध के बीच अतिक्रमण ध्वस्त


👉 पालिका प्रशासन ने चलाया अभियान, स्लैब और टिन शेड तोड़ दी सख्त चेतावनी

कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने आर्यपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नाले पर डाले गए स्लैब और टिन शेड जेसीबी मशीन से तोड़ दिए। कुछ लोगों ने मामूली विरोध किया, लेकिन टीम का रूख भांपकर वे पीछे हट गए। टीम ने अतिक्रमण हटवाते हुए सख्त चेतावनी दी।
   आर्यपुरी देहात के नगरपालिका क्षेत्र में शामिल होने के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कोई अभियान नहीं चल रहा है। नालों पर तमाम अतिक्रमण के चलते सफाई कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को नगरपालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम मोहल्ला आर्यपुरी में पहुंची। जहां मुख्य मार्ग पर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन चलवा दी। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिस पर टीम को सख्त रवैया अपनाना पड़ा। मौके पर टीम ने नाले पर बनाई गई पेडियां, स्लैब तथा टिन शेड को ध्वस्त कर दिया, जिसके चलते अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। 
     टीम ने पुन: अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस दौरान पालिका के सफाई नायक राजकपूर, मशीन ऑपरेटर बिलाल व मेहरबान अली आदि मौजूद रहे।
..................