कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद कैराना में संविदा सफाईकर्मी के निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा सफाई शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कैराना में संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत रवि शंकर उर्फ विक्की निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना के आकस्मिक निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लेखाकार राकेश कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार, गृहकर लिपिक इनाम हसन, योजना लिपिक रविकांत व स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम सहित आदि पालिकाकर्मी मौजूद रहे।
उधर, नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने संविदा सफाईकर्मी रवि शंकर उर्फ विक्की के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।
.........