अध्यक्ष और महासचिव पद पर होगा कांटे का मुकाबला
👉 बार एसोसिएशन कैैैराना चुनाव: कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर भी दो—दो प्रत्याशी आमने—सामने, आज नामांकन वापसी का दिन
 
कैराना। बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव हेतु नामांकन बिक्री एवं दाखिल करने का समय समाप्त हो गया है। चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव पदों पर कांटे का मुकाबला होगा। इसके अलावा कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर भी दो—दो प्रत्याशी आमने—सामने हैं। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी का दिन है।
       बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष 2024 की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु बार भवन में नामांकन पत्रों की बिक्री एवं दाखिल करने का कार्य चल रहा था। सोमवार को यह कार्य समाप्त हो गया है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन ईशपाल सिंह, सदस्यगण प्रदीप कुमार जैन, चौधरी रियासत अली, करतार सिंह व शगुन मित्तल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर ब्रह्म सिंह व रामकुमार वशिष्ठ तथा महासचिव पद पर नसीम अहमद व राजकुमार चौहान की ओर से नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार गर्ग व वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नकली सिंह व राधेश्याम गोयल तथा उपाध्यक्ष पद पर मेहरबान अहमद व नदीम अहमद ने अपने—अपने नामांकन पत्र जमा कराए हैं। 
     वहीं, सह सचिव प्रशासनिक पद पर रिजवान अली, शफकत खान व विनय चौहान ने अपना नामाकंन पत्र जमा कराया। सह सचिव पुस्तकालय पद पर केवल सूरज सिंह ने नामाकंन पत्र जमा किया है। वरिष्ठ सदस्य पद पर खड़क सिंह चौहान, तारिक रजा व विनय शर्मा तथा कनिष्ठ सदस्य पद पर फरमान अली, रोहित कुमार, मो. अफजाल, मो. अजमल व विकास कुमार के नामांकन दाखिल किए हैं। 
    उधर, एल्डर कमेटी ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही, नामांकन पत्रों की वापसी भी हो पाएगी। 21 दिसंबर को प्रात: नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बार भवन में मतदान होगा, जिसमें 340 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। दूसरी ओर, प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क शुरू कर दिया है।
.....................