कैराना। तहसील मुख्यालय पर सांसद द्वारा 250 निर्धन एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए।
शासन की ओर से तहसील मुख्यालय पर कंबल प्राप्त हुए थे। मंगलवार को तहसील सभागार में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र से पहुंचे 250 निर्धन एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए, जिस पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार गांव—गरीब तथा सर्वसमाज के लोगों के हितों में कार्य कर रही है। कड़ाके की सर्दी में असहाय लोगों को प्रदेशभर में कंबलों का वितरण किया जा रहा है, ताकि वह सर्दी में न ठिठुर पाए।
............