नए मोटर वाहन एक्ट के विरोध में प्रदर्शन, लगाया जाम



कैराना। नए मोटर वाहन एक्ट के विरोध में निजी बस चालकों एवं परिचालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एक्ट में संशोधन को वापस लेने की मांग की। इसके अलावा कुछ वाहन चालकों ने झिंझान रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मशक्कत कर जाम को खुलवाया।
   केंद्र सरकार द्वारा मोटर वाहन एक्ट में संशोधन किया गया है। सोमवार को नववर्ष के प्रथम दिन नगर के कांधला तिराहे के निकट निजी बस चालकों एवं परिचालकों ने हड़ताल करते हुए विरोध जताया तथा प्रदर्शन किया। चालकों ने कहा कि वह वेतन पर बस चलाते हैं। ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाए, तो वह जुर्माना तक नहीं भर सकते हैं। उन्होंने सरकार से संशोधन को वापस लेने की मांग की। 
     वहीं, चालकों की हड़ताल के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुष्पेंद्र कुमार, ओमपाल सिंह, फरमान, विनोद, इकराम, इसरार, इरशाद, रईस, वसीम, इरफान, रिहान आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, गांव गोगवान के निकट झिंझाना रोड पर भी कुछ वाहन चालकों ने भी जाम लगा दिया। यह मामला एसपी के संज्ञान में पहुंचा, तो उन्होंने थानाध्यक्ष को तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के आदेशों के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जाम को खुलवाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया।
................................