प्रशासन ने कराया सुंदरकांड पाठ का आयोजन


कैराना। अयोध्या में श्री रामलाला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में प्रशासन द्वारा सुंदरकांड पाठ कराया गया।
   शनिवार को तहसील परिसर में स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रातः 11 बजे एसडीएम स्वप्निल यादव की मौजूदगी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया।               इस अवसर पर हनुमान चालीसा का गुणगान, प्रभु श्री हनुमान बजरंगबली की जयघोष व श्री राम का जयघोष किया। वहीं, भंडारे में प्रसाद का वितरण किया गया।
         इस दौरान तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान, नायब तहसीलदार गौरव सांगवान, एसडीओ ओपी बेदी, पालिका लिपिक रविंद्र कुुमार, राकेश कुमार, रविकांत, शगुन मित्तल एडवोकेट व खड़क सिंह चौहान एडवोकेट सहित आदि मौजूद रहे।
----------------

Comments