नंगलाराई में अवैध रेत खनन को लेकर भाकियू ने दिया धरना

कैराना। तहसील क्षेत्र के गांव नंगलाराई मे रेत खनन पॉइंट पर हो रहे अवैध खनन को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।
       रविवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों ने तहसील कैराना क्षेत्र के गांव नंगलाराई में आवंटित खनन पॉइंट पर हो रहे अवैध खनन को लेकर धरना दिया। आरोप है कि ठेकेदार दिन-रात कायदे कानून को ताक पर रखकर यमुना नदी का सीना छलनी कर भारी भरकम मशीनों से अवैध रेत खनन कर रहा है। तथा ठेकेदार दबंगता के बल पर यमुना नदी से लगी किसानो की भूमि से भी अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहा है।
       उक्त भाकियू के धरने मे किसानो के साथ-साथ महिलाओ ने भी भारी संख्या मे भाग लिया है।
..............