जनता को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
कैराना। कस्बे मेें अलग-अलग स्थान पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
   शनिवार को नगर पालिका परिषद कैराना द्वारा नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित कांधला तिराहे के निकट रोडवेज बस स्टैंड पर तथा दूसरा कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तेजेन्द्र निर्वाल भाजपा जिलाध्यक्ष व निवर्तमान विधायक सदर शामली व अनुज चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा विशिष्ट मुख्य अतिथि सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा राष्ट्रीय सचिव भाजपा मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ देश की उन्नति में आगे बढ़ रही है। भाजपा शासन में कोई भेदभाव नहीं है। सभी वर्गों के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। 
       कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा सहभागिता की गई तथा विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए गए जिसमें नये आवेदको का पंजीकरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश को भी सुना गया एवं पीएम स्वनिधि व पीएम आवास शहरी के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण एवं उनके द्वारा अनुभव साझा किया गया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां धरती कहे पुकार व स्वच्छता गीत की प्रस्तुति की गई।
         इस अवसर पर शमशाद अहमद अंसारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कैराना, स्वप्निल कुमार यादव  उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी अतिरिक्त प्रभार नगर पालिका परिषद कैराना, प्रदीप कांत परियोजना अधिकारी डूडा शामली, अंशुल चौहान दिव्यांग सशक्तिकरण शामली के साथ-साथ पालिका के समस्त सभासदगण व पालिका कर्मी व अन्य विभागीय कर्मचारी आदि मौजूद रहे। उक्त दोनों कार्यक्रमों का कुशल संचालन पालिका के जल-कल लिपिक चौधरी तासीम अली द्वारा किया गया।
.............................