तीन पालिकाकर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित
कैराना। पालिका के तीन कर्मियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया।
     बुधवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में पालिका के तीन कर्मियों कार्यवाहक खजांची इकबाल अहमद तथा सफाई कर्मी श्रवण कुमार व श्रीमती द्रौपदी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त तीनो कर्मियों इकबाल अहमद, श्रवण कुमार व श्रीमती द्रौपदी का माल्यार्पण करने के साथ ही उन्हें शाॅल  आदि भेट कर सम्मानित किया गया। 
      इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव व पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, जैगम हुसैन, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, इनाम हसन, मोहम्मद असलम, इरशाद अली, विपुल पंवार, जहांगीर सिद्दीकी, रविकांत, अबसार अहमद, शाहिद हसन, दीपक कुमार व राजकपूर सहित सभासदगण आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन चौधरी तासीम अली जलकल लिपिक द्वारा किया गया।
...................
Comments