कैराना (शामली)। पुलिस ने उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के वांछित 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व इलैट्रोनिक डिवाइस, कूटरचित दस्तावेज, चैक, पैन ड्राइव आदि सामान बरामद कर उन्हें चालानी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि गत 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रेन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 04 सदस्यों उस्मान,शाहवेज, रिजवान,आसिफ को इलैट्रोनिक डिवाइस व कूटरचित दस्तावेज सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी एवं बरादमगी के सम्बन्ध में कोतवाली कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। सोमवार को कोतवाली कैराना पुलिस ने उ0प्र0 आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के वांछित 02 सदस्यों दिलशाद अली पुत्र जुरहसन निवासी ग्राम मामौर थाना कैराना जनपद शामली व अनीस पुत्र इनाम निवासी ग्राम सहपत थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से इलैट्रोनिक डिवाइस, कूटरचित दस्तावेज, चैक, पैन ड्राइव आदि सामान बरामद किया हैं।
उधर, पुलिस ने गिरफ्तार दोनों वांछितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही उपरांत उन्हें संबंधित धाराओं मे चालानी कार्यवाही कर उन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
वहीं, कोतवाली पभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि घटना में लिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
......
👉 गिरफ्तार दोनों वांछितो से पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग वास्तविक परीक्षार्थियों से सम्पर्क कर पुलिस में भर्ती होने की एवज में 5-6 लाख रुपये लेकर अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर को परीक्षा में बैठाने तथा इलैक्ट्रोनिक डिवाइस के माध्यम से पेपर सॉल्व करा देते हैं। गत 18 फरवरी 2024 को भी परीक्षा में सम्मलित होने की योजना बनाई थी। योजनानुसार हम लोग इलैक्ट्रोनिक डिवाइस को छिपाकर परीक्षा केन्द्र में ले जाकर परीक्षा के पेपर को सॉल्व करते हैं । परीक्षा केन्द्र के बाहर पेपर को सॉल्व कराने के लिए अन्य साथियों द्वारा इलैक्ट्रोनिक डिवाइस को ऑपरेट किया जाता है । कल हमारे साथी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मलित होने जा रहे थे जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया था और मौका पाकर हम लोग भाग गये थे। आज हमें पुलिस ने पकड़ लिया।
................