👉 प्रथम एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान। पोस्टर के माध्यम से दिया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
👉 प्रथम एक दिवसीय शिविर में स्वयंसेवियों ने ली स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की शपथ
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई।
बृहस्पतिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार के संरक्षण एवं एवम कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के निर्देशन में सभी स्वयंसेवियों ने प्रथम सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं एकत्रित कूड़े का निस्तारण किया। समस्त स्वयंसेवियों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा संकल्प किया कि वे स्वच्छता को अपने नियमित दैनिक दिनचर्या में शामिल करेंगे तथा अपने आस पड़ोस में स्वच्छता हेतु लोगों को जागरूक करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पौधों को जल से सिंचित किया।
द्वितीय सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया तथा इसमें वर्णित लक्ष्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प किया।
बॉटनी विभाग के प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ राम कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी ने छात्र-छात्राएं को जल संरक्षण, मृदा संरक्षण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय,सहारनपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवियों,एनसीसी कैडेट्स को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया जिसे समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा ध्यानपूर्वक देखा गया व प्रेरणा प्राप्त की।
प्रथम एक दिवसीय शिविर में एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवियों मो खालिद,अंजलि,रितिका, आंचल व काजल द्वारा एनएसएस के विषय में अपने विचार एवं अनुभव साझा किए गए जिससे नव पंजीकृत स्वयंसेवी उन अनुभवों से ज्ञान प्राप्त कर सकें।
शिविर के अंत में समस्त स्वयंसेवियों ने सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली द्वारा सभी के प्रति आभार प्रकट किया गया। राष्ट्रगान के गायन के पश्चात प्रथम एक दिवसीय शिविर का गरिमामय समापन हो गया।
....................................