सॉल्वर गैंग का वांछित सदस्य गिरफ्तार, भेजा जेल


👉  पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करने की बनाई थी योजना
👉  छह आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस

कैराना। कोतवाली पुलिस ने सॉल्वर गैंग से जुड़े वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करने की योजना बनाने में संलिप्त बताया गया है। गैंग से जुड़े चार अभ्यर्थी व दो सॉल्वरों को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
   गत 18 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खुरगान बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से उस्मान निवासी गांव मन्नामाजरा, शाहवेज निवासी गांव जहानपुरा, रिजवान निवासी गांव तितरवाड़ा व आसिफ निवासी गांव अलीपुर को गिरफ्तार किया था, जिनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल बरामद हुए थे। पुलिस ने बताया था कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा में सॉल्वर गैंग को छह—छह लाख रुपये में पेपर सॉल्व कराने के लिए ठेका दिया। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी परीक्षा से पहले ही की गई थी। मामले में पुलिस ने उपरोक्त चारों अभ्यर्थियों के अलावा दो सॉल्वर व उनके सरगना के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। बाद में सॉल्वर दिलशाद अली निवासी गांव मामौर व अनीस निवासी गांव सहपत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान पुरूषोत्तम पुत्र  राजेंद्र निवासी गांव सहपत का नाम सामने आया था, जिसे बृहस्पतिवार को नगर की तितरवाड़ा चुंगी से गिरफ्तार कर लिया गया है। सॉल्वर गैंग का सरगना अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
.............................