हाईवे पर एलएलबी के छात्र को गोली मारी, गंभीर
👉 बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दी घटना, घायल हायर सेंटर रेफर
👉 एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे के दिए निर्देश

कैराना (शामली)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े दस्तावेज लेखक के बेटे एवं बीए-एलएलबी के छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।
   रविवार को दोपहर करीब तीन बजे आमिर (27) निवासी गांव इस्सोपुर खुरगान हाल निवासी राजेंद्र कॉलोनी कैराना बाइक पर सवार होकर मोबाइल ठीक कराने के लिए शामली जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 709एडी पर गोल्ड कीज स्कूल के निकट दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी पीठ में गोली लग गई और वह घायल होकर हाईवे किनारे जाकर गिर गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
       घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिनकी मदद से घायल को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस टीम सीएचसी में पहुंची। जहां सीओ अमरदीप मौर्य व एएसपी संतोष कुमार सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित और परिजनों से बातचीत करते हुए घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। वहीं, अस्पताल में भर्ती कराए गए आमिर के शरीर से 12 बोर के कारतूस के दो छर्रे भी डॉक्टरों द्वारा बाहर निकाले गए हैं, जिसके बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक दस्तावेज लेखक इनाम का बेटा है, जो सहारनपुर जिले में बीए-एलएलबी की पढ़ाई करता है। वर्तमान में वह अपने घर आया हुआ था। घटना के संबंध में घायल के चचेरे भाई सुहैब चौधरी एडवोकेट निवासी इस्सोपुर खुरगान की ओर से चार अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है।
................................................