कैराना। विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फ्लैग मार्च कर उपभोक्ताओं से विद्युत चोरी न करने तथा विद्युत बकाया जमा कराने की अपील की।
अधीक्षण अभियंता शामली राम कुमार व अधिशासी अभियन्ता रविंद्र प्रकाश के निर्देशानुसार विद्युत विभाग कैराना के उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार की रात्रि में नगर में फ्लैग मार्च किया गया। जिसमे विद्युत चोरी न करने तथा विद्युत बकाया यथाशीघ्र जमा कराने की अपील करते हुए ots एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने तथा ptw सभी अपने बिल के साथ जमा कराने की पुरज़ोर अपील की है।
इस दौरान अवर अभियंता सुनील कुमार, रवि वर्मा व गिरीश प्रकाश तथा tg2 मोहम्मद कय्यूम सहित संविदाकर्मी मौजूद रहे।
.....….…...…….......…..