👉 जागरूक महिला मतदाता सशक्त लोकतंत्र का आधार स्तंभ - डॉ नीतू त्यागी
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा वार्ड 28,आर्यपुरी,कैराना में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन नेहरू युवा केंद्र,शामली के सहयोग से मतदान का महत्व विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया साथ ही मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता रैली निकाली गई।
बृहस्पतिवार को छठे दिन स्वयंसेवियों हेतु भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम डिजिटल इंडिया पर कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की गई।
शिविर मे स्वयंसेवियों द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता रैली विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना से प्रारंभ होकर वार्ड 28,आर्यपुरी,कैराना स्थित मोहल्लों,गलियों और बस्तियों से निकलकर शिविर स्थल पंचायत भवन आर्यपुरी,कैराना पहुंची। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल के समीप महिला मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया।
बौद्धिक सत्र के अंतर्गत आमंत्रित अतिथियों का लॉर्ड बुद्धा टीम के स्वयंसेवियों ने बैज अलंकरण कर स्वागत किया। स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण, एनएसएस के लक्ष्य गीत गायन व भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ कर बौद्धिक सत्र का प्रारंभ हुआ। मंच संचालन एनएसएस स्वयंसेवी विशाल कुमार द्वारा किया गया।
डॉ अजय बाबू शर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने स्वयंसेवियों को भारत के लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदान के महत्व,युवाओं की भूमिका एवं भागीदारी,स्वीप का अर्थ,महत्व तथा उद्देश यथा सूचित मतदान,अधिकतम मतदान,नैतिक मतदान सी विजिल एप,वोटर हेल्पलाइन ऐप,वोटर सर्विस पोर्टल, 1950 टोल फ्री नंबर, ई पी रेश्यो, जी आर रेश्यो,महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जा रहे विशेष प्रयासों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा स्वयंसेवियों प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया।
डॉ नीतू त्यागी, विभाग प्रभारी अंग्रेजी,विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना ने स्वयंवियों को बताया कि मतदान प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य ही नही अपितु अधिकार भी है। एक-एक वोट का महत्व है क्योंकि वह देश और नागरिक दोनो का भविष्य निर्धारित करता है।
डिजिटल इंडिया विषय पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एनआईआईसीटीसी कंप्यूटर लैब,कैराना के संचालक तनवीर ने स्वयंसेवियों को भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम डिजिटल इंडिया के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए डिजिलॉकर, ई शिक्षा, डिजि पे,उमंग ऐप , ई वॉलेट,भीम ऐप,ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
उन्होंने स्वयंसेवियों को एबीसी/आपार पोर्टल,मायभारत पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया को समझाया तथा उनके प्रश्नों का समाधान किया।
मतदाता जागरूकता विषयक पोस्टर प्रतियोगिता में पायल, मन्तशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महक और निक्की सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ अजय बाबू शर्मा एवं डॉ नीतू त्यागी रहे।
टीम बुद्धा ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के मसी चरण, लॉर्ड बुद्धा टीम के स्वयंसेवी मन्ताशा,सानिया,सुहैल, अयशातुल, नबिया, कविता,विशाल,अंजली का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रगान के पश्चात शिविर के छठे दिन का गरिमापूर्ण समापन हो गया।
....................