मेहनत का परिणाम जानने के लिए बच्चे दिखे व्याकुल
कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे बच्चों को उनकी सालभर की मेहनत का परिणाम परीक्षाफल के रूप मे उन्हें विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष सुनीता सिंह और सदस्यों तथा उनके कक्षा अध्यापको के द्वारा सौंपा गया । परीक्षा फल पाने के लिए सभी बच्चे बहुत व्याकुल और उत्साहित दिखे। 
      शनिवार को जारी वार्षिक परीक्षाफल के अनुसार देव सहरावत प्रथम, पूजा और आयशा ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया। पूरे वर्ष प्रतिदिन आने वाले बच्चों को भी अध्यक्ष द्वारा ईनाम दिया गया। 
      इस अवसर पर सदस्य अंजू ने बच्चों को समझाया की जो गलती हमने की है आप लोग मत करना। आपकी उम्र अभी पढ़ने की है इसलिए अपना पूरा समय और ध्यान पढ़ाई पर लगाना। बच्चे एक दूसरे बच्चों के नम्बर देखने के लिए उत्सुक थे।                                                    प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित सभी अभिभावको से अपील की एक अप्रैल से बच्चों का नामांकन प्रारम्भ हो रहा है। नई शिक्षा निति के अनुसार 31 जुलाई 2024 तक आपके जो बच्चे 6 वर्ष की आयु पूरा कर लेंगे केवल विद्यालय मे उनका ही नामांकन हो होगा। कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा और सदस्य अंजू, नीलम, रानी आदि सदस्य मौजूद रही।
.......................