कैराना। कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
30 मार्च दिन शनिवार को लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कैराना में गृह वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शगुन मित्तल सभासद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता, जयपाल सिंह कश्यप वरिष्ठ अधिवक्ता, सागर गर्ग सभासद पति तथा अतिथि के रूप मे डॉक्टर घनश्याम दास शर्मा, डॉक्टर सुभाष पांचाल,श्रीमती सुशीला देवी वर्मा, मोहनलाल आर्य, प्रमोद कुमार व डॉ राजेंद्र कुमार प्रबंधक विद्यालय मौजूद रहे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा सभी प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले भैया -बहनों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा के द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में सभी आचार्य बन्धुओं- बहनों ने का सहयोग रहा।
.................