कैराना (शामली)। पालिका प्रशासन की टीम द्वारा अभियाान चलाकर दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा देखा गया है।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन के नेतृत्व में टीम द्वारा नगर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान मोहल्ला जोड़वा कुआं, पुराना बाजार व कायस्थवाड़ा आदि स्थानों पर दुकानों की चेकिंग की गई। टीम ने कुछ दुकानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। साथ ही, दुकानदारों से तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
वहीं, दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त थैले वितरित कर जागरूक किया। इस दौरान पालिका के स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम सहित आदि कर्मी मौजूद रहे।
...............................